आम आदमी पार्टी को अलविदा बोला आभा बंसल ने

Loading

चंडीगढ़ 03 अगस्त 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—आम आदमी पार्टी को दूसरा झटका चंडीगढ़ की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ने पार्टी को अलविदा कह कर दिया है. आभा बंसल ने उक्त निर्णय पार्टी द्वारा निरन्तर अनदेखी के कारण ही दिया है. स्थानीय आम आदमी पार्टी की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आभा बंसल ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे डाला है। आम आदमी पार्टी द्वारा आभा बंसल को अनदेखा किया जा रहा था. जिस से हताश निराश आभा बंसल ने अपना इस्तीफा ही दे दिया है. आभा बंसल ने अपना त्यागपत्र चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल को प्रेषित किया है। इस बाबत बात करनी चाही विजय पाल से तो उनसे सम्पर्क असफ़ल रहा. त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526776

+

Visitors