शहादत को समर्पित कोर्ट में “मिशन द अवेकनिंग” 24वें रक्तदान शिविर में सैंकड़ों युनिट एकत्रित किया रक्त

Loading

अंग व स्टेम सेल दान हेतु लोगों को किया गया जागरूक

चंडीगढ़ 31 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति :—- शहीद उधम सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए मिशन द अवेकनिंग द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंडीगढ़ में 24वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वकीलों, न्यायिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 182 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।बार काउंसिल और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे मौजूद‌ शिविर में एडवोकेट लेख राज शर्मा, एडवोकेट जयवीर यादव और एडवोकेट प्रताप सिंह जो पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक चौहान, उप प्रधान संदीप गुजर, सचिव आशीष शर्मा, जॉइंट सचिव पूजा दीवान और ट्रेज़रार उज्जवल भसीन, पूर्व प्रधान सुनील टोनी, पूर्व प्रधान रोहित खुल्लर, विनोद वर्मा, परमिंदर सिंह, सुनील नारंग, जगदीश शर्मा, भाग सिंह सुहाग, रविंदर शर्मा, रजत बक्शी, विवेक शर्मा , अमनदीप सिंह , प्रीक्षित , सर्बजीत कौर, मंजीत सिंह, गुरचरण कौशल , पोलास्ट देव शर्मा एवं चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।जजों ने भी बढ़ाया शिविर का मान, किया रक्तदान,,,,इस अवसर पर सेशन जज हरि सिंह ग्रेवाल समेत सभी न्यायाधीशों ने शिविर में शिरकत की।मोहित, डॉ. पृक्षित और कुशल कुमार यादव न्यायाधीशों ने स्वयं रक्तदान करके समाज को प्रेरित किया।अंगदान और स्टेम सेल दान पर जागरूकता अभियान छेड़ा। रक्तदान के साथ-साथ अंगदान और स्टेम सेल दान के महत्व पर भी लोगों को जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि यह दान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के जीवन में नई उम्मीद जगाता है।आयोजक का संदेश रक्तदान करें और शहीदों से प्रेरणा लें। शिविर के आयोजक सीनियर एडवोकेट राजेश शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करने की आदत डालनी चाहिए।उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि शहीद उधम सिंह की शहादत के अवसर पर केवल छुट्टी देने के बजाय दो घंटे का विशेष समय तय कर शहीदों के बलिदान के बारे में छात्रों और युवाओं को बताया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की सही जानकारी मिल सके।शहीद उधम सिंह के आदर्श आज भी प्रेरणा का स्रोतकार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद उधम सिंह का बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है।उनकी शहादत पर आधारित ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533385

+

Visitors