![]()
चंडीगढ़ 30/07/2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सैक्टर 46 चण्डीगढ़ द्वारा प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 चण्डीगढ़ में आयोजित सात दिवसीय विशाल श्रीमद भागवत कथा में नतमस्तक हुए और कथा श्रावण की। es अवसर पर महासभा के मौजूद सदस्यों को माननीय कथावाचक विवेक जोशी जी महाराज ने भगवा वस्त्र पहना आशीर्वाद दिया. सबने कथा व्यास जी के मुखारबिंद से कथा का श्रवण किया । कथा आयोजकों में प्रमुख पूनम कोठारी ने आज कथा मण्डप में उमड़ी संगत का हार्दिक धन्यावाद किया.


