![]()
चंडीगढ़ 29.7.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—–

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी के व्यक्तिगत हस्तस्क्षेप के कारण चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य अभियंता सी बी ओझा जी ने आज जॉइंट एक्शन कमेटी बलटाना के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को उस पत्र की प्रति प्रदान की जिससे उत्तर रेलवे हरमिलाप नगर- रायपुर कलाँ अंडर पास परियोजना निर्माण कार्य हेतु जल्द ही अपनी निविदाए आमंत्रित कर सकेगा ।
गौर तलब है कि 26मार्च 2023 को उत्तर रेलवे ने इस परियोजना के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया था लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन के द्वारा भूमि अधिग्रहण संबंधी कोई पत्र उत्तर रेलवे को नहीं लिखा था जिसके कारण वह टेंडर रेलवे को निरस्त करना पड़ा । अब चूँकि आज चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे को भुमि अधिग्रहण सम्बन्धी अपना सहमती पत्र भेज दिया गया है. इसलिए अब बहुत ही जल्द रेलवे इस परियोजना के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करनेका रास्ता साफ़ हो गया है ।
इस परियोजना को फलीभूत करवाने के लिए आन्दोलंत सभी क्षेत्र वासियों का भरपूर प्रयास रहा।
इसके साथ ही प्रताप सिंह राणा ने सहयोगी राजस्थान परिवार के अध्यक्ष पवन शर्मा जी, श्री रविन्द्र श्योरण, अमित सिंह राधे राधे एवं हर्ष सिंह रावत का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया. जिन्होंने 7, 22, 23 और 29 जुलाई को राज्यपाल महोदय के समक्ष मुलाकात से लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारिओं तक जॉइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया ।

