मासूम ने डीसी के आर्डर को धरा दर किनारे एफ आई आर दर्ज

Loading

चंडीगढ़ 29.7.2025 आरके शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति—-अपने गानों के कारण विवादों में रहने वाले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में लाइव शो के दौरान गाना चंबल के डाकू गया था। जबकि उनके इस गाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है। इस कारण हुई FIR….दरअसल मासूम शर्मा यह FIR बैन किए गए गाना गाने पर, डीसी के आदेशों को न मानने पर और चंबल के डाकू गाने पर हुई है। क्योंकि उन्हें पहले ही कहा गया था कि वह लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कोई भी हिंसक, शराब और नशे को लेकर गाना नहीं गाएंगे। पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में परफॉर्मेंस के दौरान बैन किए गए गाने गए।
शो के दौरान हुई थी स्टूडेंट की हत्या…..इसी लाइव शो के दौरान ही सेकिंड ईयर के स्टूडेंट आदित्या ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिस कारण यह लाइव शो और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया। अब मासूम शर्मा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है। साभार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526964

+

Visitors