![]()
चंडीगढ़ शिमला 26 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति — देवभूमि हिमाचल इस वर्ष की बरसात में न जाने किसके और किन पापों की भयावहता लिए सजा मिल रही है। ऊपरी हिमाचल में इस मर्तबा अनेकों बार बादल फटने से हर तरह का जानी माली नुकसान हुआ है न जाने कितने इंसान मवेशी आदि अपनी जान इस बाढ़ में गंवा चुके हैं। पहाड़ गांव खेत खलिहान पशुधन भवन पुल बाढ में सब बर्बाद कर दिया है। आज की दुखद घटना शिमला के रोहडू क्षेत्र से आई है। समाचार में जिला दिमाग को सुन्न करने वाला रोड हादसा हुआ है
रोहड़ू में बढ़ियारा पुल के पास पब्बर नदी में एक “इग्निस गाड़ी” जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 52 ई 4006 शिनाख्त हुआ है। उक्त एक्सीडेंट में लापता संजीव कुमार वासी गांव घरशाल डाकखाना देवीदार की क्षत-विक्षत लाश बखीरना में मिली है। दुखदायक समाचार ने चारों ओर शोक की लहर फैला दी है। अल्फा न्यूज़ इंडिया की बार-बार पुरजोर अपील है कि लोग अभी भी गाड़ियों से सफर करने से परहेज बरतें। क्योंकि लगातार बरसातों ने पहाड़ों को जमीन को बिल्कुल नमी से भरपूर कर दिया है वह कभी भी बह जाने से जानी माली बड़ा नुक्सान पहुंचा सकती है। हिमाचली पहाड़ी लोग भी पैदल सफर करते हुए भी पूरी तरह से एतिहात बरतें।।


