![]()

चंडीगढ़ 26 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— सनातन हिंदू धर्म और सिख पंथ की एकता को बरकरार रखने के लिए धर्म और पंथ से जुड़े बेअदबी के मामलों में दोनों बिरादरी आपस में मिलकर डटकर मुकाबला करेंगे। यह घोष बाबा हरजीत सिंह जी ने हिंदू तख्त के प्रवक्ता अशोक तिवारी को आशीर्वाद देते हुए की। बाबा हरजीत सिंह जी सोशल मीडिया पर सर्वाधिक वायरल होने वाले “पंथ के दासों” में अग्रणी हैं। बाबा हरजीत सिंह हमेशा बेबाक और सच्ची तथ्यों पर आधारित सच्चाई बताने में कोताही बरतने से भी परहेज़ करते हैं। उनके बेशुमार अनुयायियों में हिंदू सिख इसाई मुसलमान सब शामिल हैं। क्योंकि बाबा हरजीत सिंह शास्त्र सम्मत बात करते हैं। और सबको एकता-अखंडता समानता के सूत्र में बांधने का पुण्य पुनीत कार्य कर रहे हैं।। बाबा हरजीत सिंह हिंदू सिख एकता के लोह स्तंभ हैं।

