महानिदेशक कारागार अलोक कुमार राय ने बैठक में दिए सामुचित आदेश व परामर्श

Loading

चंडीगढ़ 26.07.2025 आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा+ अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —- नवनियुक्त महानिदेशक कारागार श्री अलोक कुमार राय, भा०पु०से० द्वारा जेलों की सुरक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के लिए हरियाणा राज्य के सभी अधीक्षक जेलों की जेल मुख्यालय पंचकूला में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक के दौरान महानिदेशक कारागार ने सभी अधिकारियों को सम्बोन्धित करते हुये निर्देश पारित किए गए कि जेलों में बंद गैंगस्टरों की गतिविधियों को सुक्ष्मता से देखें जांचें। पैनी मुस्तैद निगाहें टिकी रहनी चाहिये। और सुनिश्चित किया जाये कि वे जेलों में कैद के दौरान बाहर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियां में संलिप्त ना होने पायें। जेल सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक हित में लगभग 27 गैंगस्टरों को एक जेल से दूसरे जेल में भी स्थानांतरित किया गया है‌। ताकि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा सुदृढ हो सके। इसके इलावा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह सुनिश्चित करें कि जेलों में मोबाइल का प्रयोग ना होने पाये। किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाऐगा। और संबन्धितों जिम्मेदार जवाबदेहों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाइ जाऐगी। अधीक्षक जेलों को यह भी आदेश दिये गये है कि जेलों में बंद बन्दियों के समग्र विकास और कल्याण हेतु और अनिवार्य शिक्षा वोकेशनल कोर्सेज को नियमित रूप से चलाया जाऐ। ताकि कैदियों के चरित्र में व्यापक सुधार करते हुए व्यापक जीवन आदर्श मूल्यों की स्थापना की जा सके।

कारागार महानिदेशक आलोक कुमार राय ने कहा कि कैदियों को सज़ा के उपरांत मुख्यधारा से जोड़ने कि लिए जेलों में बौद्धिक विकास कोर्सेज भी जारी रखने चहिएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526882

+

Visitors