![]()

चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली मुम्बई गाज़ियाबाद जयपुर जेसलमेर जेएंडके 26 जुलाई 25 आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा /अनिल शारदा /पंकज राजपूत/ रक्षत शर्मा /अश्विनी शर्मा /करण शर्मा+ अरुण कौशिक/ दिलीप शुक्ला/ एडवोकेट विनीत शर्मा /चंद्रभान सोलंकी/एडवोकेट अनिल वबोरिया—-हमारे अखंड लोकतांत्रिक भारत के वीर जवानों को सदैव श्रद्धा आस्था और विश्वास भरा नमन है । देश की सर्वोच्च सर्वोत्तम सर्वप्रथम सर्वश्रेष्ठ सेनाओं को कृतज्ञतापूर्वक राष्ट्र नमन करता है। जिनके अदम्य साहस व शौर्य से तमाम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत ने अविरल विजय हासिल की। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और वीरता से एक अविस्मरणीय विजय गाथा लिखने वाले सपूतों, देश के लिए स्वयं को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों के हम सदैव ऋणी रहेंगे।🇮🇳 अल्फा न्यूज़ इंडिया कारगिल विजय दिवस पर कारगिल के अमर बलिदानियों को कृतज्ञ पूर्वक अपनी निस्वार्थ श्रद्धांजलि भेंट करता है।।हिन्द 🇮🇳 वन्देमातरम् जय भारत।।


