ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 में बिनिता छेत्री ने रचा इतिहास

Loading

चंडीगढ़ 24.07.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति—- पूर्वी भारत के असम की 9 साल की बिनिता छेत्री ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वह नॉर्थईस्ट इंडिया से पहली कंटेस्टेंट बनी हैं जिन्होंने ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल में जगह बनाई है। उनकी बेहतरीन प्रतिभा और बेखौफ आत्मविश्वास ने ना सिर्फ प्रतियोगिता जजों को प्रभावित किया. बल्कि दुनियाभर के लोगों का दिल भी जीत लिया। 🌍❤️सेमीफाइनल में बिनिता ने ऐसा जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया कि हर कोई देखता ही रह गया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों और जजों को पलभर के लिए स्तब्ध कर दिया। जय भारत जय हिन्द के जय घोष ने सभी ओर वातावरण हिंदू संस्कृतिमय बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526913

+

Visitors