![]()
चंडीगढ़ 22 जुलाई 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा पंकज राजपूत प्रस्तुति— सावन मास भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय मास है कहा जाता है कि सावन माह के हर एक सोमवार का व्रत करने का फल कई हजार गोदान बराबर होता है और सावन मास की एकादशी को व्रत करने से कई अश्वमेध यज्ञों बराबर फल मिलता है सावन मास मां पार्वती सुहागिनों की पूजनीय देवी मां का भी प्रिया मास है। तो सावन माह में सुहागिनें नाना प्रकार से व्रत कथा भजन कीर्तन पूजा अर्चना करके भगवान शिव और मां पार्वती अविस्मरणीय आशीर्वाद प्राप्त करती हैं इसी कारण पूजा कोठारी अपनी श्री हरि सिमरन सेवा समिति के माध्यम से सुहागिनों और नवयौवनाओं के लिए हरियाली तीज व्रत का विशेष आयोजन कर रही हैं। उक्त समिति में हर उम्रदराज महिला पुरुष शामिल हैं। और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े हुए हैं। इस बारे में पूनम कोठारी ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और विविध प्रकार की उन्नतियों के लिए इस दिन भगवान शिव की पूजा करती हैं। इस वर्ष 27 जुलाई को दोपहर बाद 1 बजे से 3.30 बजे तक श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा तीज का त्योहार सभी बहनों के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा। सेक्टर 45 स्थित प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मंदिर में सांय 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा आचार्य श्री विवेक जोशी जी के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। ..तीज के लिए सभी बहनों को सुहाग का सामान भी दिया जाएगा। और विशेष डेकोरेशन ,झूला , सेल्फी कॉर्नर हमारी बहनों के लिए सजाया जायेगा . शाम 7.30 बजे कथा के बाद लंगर सेवा भी होगी। ..सभी परिवार सहित इस शुभ अवसर पर सहर्ष सादर आमंत्रित हैं। समिति के सहयोग के लिए और अपने मानस जीवन को सार्थ करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए 7837 907 299 और 805 4578 944 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।।।


