+2 मेडिकल स्टुडेंट मिनिषठा नैयर आखिर क्यों कैसे हो गयी लापता सभी करें गौर ,,,,, खबरदार,, होशियार,,,

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला 21 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा अनिल शारदा—समझदार होशियार सजग नागरिकों की नजर एक बहुत ही अहम *जरूरी सूचना की जाती है। शहर पंचकूला चंडीगढ़ मोहाली से लड़कियों का यकलखत गायब होना उनके घर परिवार रिश्तेदार और जानकारों के लिए ही नहीं, बल्कि पुलिस के साथ-साथ कानून व्यवस्था के लिए भी एक यक्ष प्रश्न है कि आखिर नौजवान युवतियां अचानक कहां गायब हो रही हैं। और यह संख्या दिन प्रतिदिन ट्राई सिटी में बढ़ती जा रही है। जो सरकारी तंत्र यानी इंटेलिजेंस, सीबीआई, सीआईडी और विजिलेंस सहित पुलिस व्यवस्था की मुस्तैदी पर पानी फेर रही है। होशियार….खबरदार ….अपनी नजरें करें सतर्क सजग पैनी… ताकि पंचकूला सेक्टर 2 से एक होनहार 17 साल की घर से लापता हुई बेटी आपको कहीं दिखाई दे जाए। तो तुरंत पुलिस को या दिए गए निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करें। पर जब तक पुलिस या अभिभावक वहां नहीं पहुंचते हैं। तब तक लड़की पर पैनी निगाह बनाए रखें। ताकि वह इधर-उधर ना निकल जाए। अल्फा न्यूज़ इंडिया की आप सभी से मानवता के नाते पुरजोर अपील है कि आप इस लड़की को ढूंढने में बहुत बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। अजय मित्तल की ये 17 वर्षीया बेटी पंचकूला सेक्टर 2 से शनिवार 19 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से लापता है।बिटिया ने लाल कलर की टी-शर्ट,नीला लोअर और चश्मा पहना हुआ था।बिटिया के लंबे बाल हैं। इस बाबत पुलिस कंप्लेंट लिखवाई जा चुकी है।अगर किसी को उसके बारे में कोई भी जानकारी हो या मिले या आपने ही उसे कहीं देखा हो, तो कृपया बिना देरी किए तुरंत सूचना दें। बेटी के बारे में अजय मित्तल**भाजपा जिलाध्यक्ष पंचकूला*के मोबाइल नंबर्स *70888 11185,*और*8146545566 सहित *9992551236* और अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय मोबाइल नंबर 987 288 6540 पर आप 24 घंटे बिना संकोच भाव से सूचित कर सकते हैं। ध्यान रखें इस ओर आपकी एक सटीक नजर एक बेटी की घर वापसी का सबब बन सकती है। कहते हैं कि बेटा भाग्य से और बेटी सौभाग्य से मिलती है। और अगर आपके प्रयास से यह बेटी अपने घर अपने मां-बाप के पास आती है तो सौभाग्य आपके कदम चूमेगा। * बेटी नाम मिनिषठा नैयर, पंचकूला स्थित भवन विद्यालय की 10 +2 की मेडिकल स्टूडेंट है। गोरा रंग छरहरा शरीर आकर्षक नैन नक्श हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527136

+

Visitors