![]()
चंडीगढ़ 21 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत— चंडीगढ़ की शान सूखना लेक चंडीगढ़ के शृंगार का माथे वाला टीका है. पर आजकल सूखना अपने ही खतरे के निशान को ही डुबो कर सीढ़ियां को नीचे छोड़कर ऊपर सीमेंट ट्रैक पर अठखेलियों कर रही है. ऐसे में चेतावनी दी गयी है कि झील से अभी बिल्कुल दूर रहें. लेकिन युवा जमात धमाल मचा रहीं हैं पुलिस को या तो इसकी खबर नहीं है या बेपरवाह हुए बैठे हैं. पर सजग रहना चाहिए कि कोई जानलेवा हादसा हुआ तो फिर हाथ मलने के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगेगा. पुलिस की मुस्तैदी और गश्त तेज करनी होगी. सुनिश्चित करने की जरूरत है कि बरसात में और जब तक पानी अपने सामन्यतः लेवल पर नहीं वापिस नहीं आ जाता जी.अल्फा न्यूज इंडिया प्रशासन और पुलिस को आगाह करते हैं कि सावधानी बरतें नहीं तो जानलेवा हादसा होने पर हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं होगा. अनेकों हादसे के फेहरिस्त लम्बी है जो सूखना देख और झेल चुकी है.

