![]()

चंडीगढ़/केरल 14/7/2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—- जो वामपंथ को नहीं स्वीकार करेगा उसके साथ ये लोग किसी भी हद तक जाकर अत्याचार करते हैं। य़ह बिल्कुल वैसे ही है जैसे जो इस्लाम नहीं कबूल करेगा कुरान पाक के हुक्म मुताबिक उसको हवाल करके क़त्ल कर दिया जाता है. जब मास्टर सदानंद जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए कार्य शुरू किया तो इन्होंने उनके दोनों पांव काट डाले।
परंतु उनके हौसले को नहीं तोड़ पाए।
दोनों पैरों के कट जाने के बाद भी वामपंथियों से बिना डरे, कृत्रिम पैरों के सहारे निरंतर सामाजिक क्षेत्र में क्रियाशील राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मास्टर सदानंद जी का राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उनको शुभकामनाएं और बधाई। निश्चय ही आप भारत के उच्च सदन में राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देंगे. अल्फा न्यूज इंडिया की ओर से स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा आप महानुभाव को बधाई और शुभकामनाएं देती है.

