![]()
चंडीगढ़ 13 जुलाई 202 5 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा —-स्थानीय सेक्टर 22 डी नजदीक गुरुद्वारा साहिब में आज भगवान श्याम खाटू महाराज जी का मालपुआ का भंडारा आयोजित किया। हारे का सहारा बाबा श्याम खाटू हमारा में आस्था और श्रद्धा रखने वाले परिवारों के बच्चों ने मिलकर अपने साथी हर्षित (सुपुत्र अरुण कुमार पौत्र तेजपाल जी) की देखरेख में और प्रेरणा से भंडारा आयोजित किया. जिसमें बाद में बड़े महिला पुरुषों ने भी भंडारा की सफलता के लिए भरपूर योगदान दिया। भंडारा वितरण कर रहीं मैडम रितु जी मोनिका शर्मा जी और भाई अरुण कुमार ने बताया कि भगवान श्याम खाटू जी की सेवा में श्री श्याम सेवा समिति का यह दूसरा भंडारा है इससे पहले सिविल का भी आयोजन किया गया था और अगर भगवान श्री श्याम खाटू जी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा तो अगली बार इससे भी बड़ा भंडारा मालपुआ का आयोजित किया जाएगा क्योंकि सनातन हिंदू धर्म में सावन मास जो भगवान शिव का अति प्रिय मांस कहा जाता है मैं बरसाती के दौरान मालपुए खाने का विशेष धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व और उपयोगिता गुणकारी मानी जाती है। इसलिए भगवान शिव और दूसरे अन्य मंदिरों में मालपुआ के भंडारे सावन मास में आयोजित किए जाने की पौराणिक परंपरा प्रचलन में है।

