अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन में 72 यूनिट ब्लड एकत्रित

Loading

चंडीगढ़ 06-07-2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—- आज अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति (रजि०) की द्वारा 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर 38 वैस्ट कम्युनिटी सेंटर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में डीजीपी हरियाणा संजीव कुमार जैन, चीफ इंजिनियर चंडीगढ़ (यूटी) सी. बी. ओझा, भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी मुख्य अतिथि रहे। संस्था की ओर से संस्था के संयोजक राजिंदर जैन व आरपी जैन, अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष सुरिंदर जैन, सचिव रजनीश जैन, सह कोषाध्यक्ष मोहित जैन, समाज रत्न नवरत्न जैन, अमित जैन, यशपाल अग्रवाल, नरेश गुप्ता, हंस जैन, अंकित जैन, विनय जैन, आरके जैन, परवीन जैन, पवन बिंदल, राकेश अग्रवाल, पूर्व मेयर चंडीगढ़ केवलकृष्ण आदिवाल, जोरा सिंह, सुमित शर्मा, बबीता, सागर, बबलू केसला, मनोज यादव सहित सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर के माध्यम से आम जनता की सेवा करने की बात कही व आगे हर वर्ष इसी प्रकार से रक्तदान शिविर का आयोजन कर जनता की सेवा करने की बात कही।आज के रक्तदान शिविर में 72 युनिट रक्तदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526971

+

Visitors