![]()
चंडीगढ़ 06 जुलाई 2025 आरके विक्रमा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—.. स्थानीय जीएमएसएच सैक्टर 16 में हुई मीटिंग…कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन द्वारा 10 जुलाई को किए जा रहे प्रदर्शन की तैयारियों के संबंध में सांझा तौर पर सिविल,पब्लिक हेल्थ तथा बिजली वर्करों की मीटिंग हुई। मीटिंग मे मांग की गई कि साल 2025-26 के लिए डीसी रेट्स तुरंत रिवाइज किए जाए। मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्क्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार और यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, उप प्रधान सुखविंदर सिंह ने प्रशाशन से अनुरोध किया कि डीसी रेट्स ना बढ़ने के कारण वर्करों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की कि बिना देरी किए डीसी रेट्स रिलीज किए जाए। यह बताना जरूरी है कि हर साल एक अप्रैल से डीसी रेट्स रिवाइज किए जाते है। डीसी रेट्स पर कैपिटा इनकम ,इंफ्लेशन तथा डी ए के आधार पर बढ़ाए जाते है किंतु इस आधार को भी प्रशाशन ने खत्म कर दिया है. और तीन महीने बीत जाने के बाद भी डीसी रेट्स नहीं बढ़ाए गए. जिस कारण वर्करों में रोष बढ़ रहा है।डीसी रेट्स रिलीज ना करने के विरोध 10 जुलाई को सभी वर्कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेगे।l


