![]()
चंडीगढ़ मोहाली 26-06-2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- आम आदमी पार्टी के सूबा सचिव हरमीत सिंह छिब्बर ने पटियाला में सरदार जसबीर सिंह सुर सिंह वाला, डायरेक्टर एडमिन पीएसपीसीएल पीबी से उनके कार्यालय में जन शिकायतों के संबंध में औपचारिक मुलाकात की।, उनके साथ डॉ. सुभाष शर्मा, एस. एम. एस. सिद्धू और अन्य लोग मौजूद थे। डायरेक्टर एडमिन पीएसपीसीएल पीबी ने समस्याओं के समाधान का सुनने के बाद ठोस सकारात्मक आश्वासन दिया। .हरमीत सिंह छिब्बर ईटीओ सेवानिवृत्त राज्य संयुक्त सचिव आप पीबी चंडीगढ़ एसएएस नगर ने यह जानकारी स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को उपलब्ध कराई है। सचिव हरमीत सिंह छिब्बर ने उन्हें गुजरात और पंजाब में लुधियाना सीट फतेह करने की खुशखबरी भी दी।।


