![]()
चंडीगढ़ 20.6.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर-30 “चंडीगढ़ योग सभा” विश्व योगा दिवस की कड़ी के अंतर्गत भारत सरकार के योग अभियान को मजबूती देते हुए 21 जून तक अपने परिसर में योग शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर में लगभग 800-1000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। सभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा और महासचिव नरेश कुमार ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि सभा गत 40 वर्षों से योगा के निशुल्क प्रसार में प्रयासरत हैं। विश्व योगा दिवस में उनका प्रयास इस पद्धति को और मजबूती देना है।


