![]()
चंडीगढ़ 18 जून 25 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति*–* भारत देश में सनातन धर्म का ओजस्वी प्रकाश आदिकाल से विद्यमान रहा है। इस प्रकाश का संपूर्ण रूप से जीवन में उपयोग करके जीवन को सार्थ करो। भागवत कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा इसी कला के छोटे से सरल पहलू से आपके घर और परिवार में सुख समृद्धि शांति सुरक्षा प्रसिद्ध और निरॊगता को कैसे अर्जित करना है का मार्ग प्रदर्शित कर रहे हैं। इन सरल सहज और सस्ते उपायों को जीवन में उतार लें। तो जीवन जीने की अनुभूति आनंदित करेगी।।

- अतिथि को पानी पिलाएं राहु शुभ फल देगा2. मंदिर की सफाई से बृहस्पति ग्रह दोष दूर होते है3. रसोईघर साफ रखने से मंगल दोष दूर होते4. माता का सम्मान करें चंद्रमा शुभ फल देता है6. पेड़-पौधे की देखभाल करें बुध ग्रह ठीक होता है7. श्रंगार और इत्र लगाएं शुक्र ग्रह मजबूत होता है .7. पैर घसीट कर चलने से राहु-शनि खराब होते हैं. 8. घर कार्यालय में नौकर की इज्जत करें शनि से जुड़े दोष दूर होंगे।।

