![]()
चंडीगढ़ 16 जून 25 आर विक्रम शर्मा रक्षक शर्मा हरीश शर्मा भारत की पवित्र धरती योग का उद्गम केंद्र हE भगवान शिव और फिर कालांतर भगवान श्री कृष्ण महाराज सबसे बड़े योगेश्वर हैं योग जीवन जीने की एक कला ह- योग नाना प्रकार के गुना नरोताn और आगे चलकर मोक्ष का सरल सहज सुलभ साधन है इस जीवन का आधार बनाएं और एक सीमित आदर्श अनुशासित निरोग जीवन जिएं । “योग के संकल्प के साथ योग धर्म को युग धर्म बनाएं ।
अपने पूर्वज ऋषि- ऋषिकाओं की विरासत को सम्मान देने के लिए 21 जून को सारा देश घरों से बाहर निकल कर के सामूहिक योग के लिए आगे आएं.” यह सर्व कल्याणकारी पवित्र संदेश योग आचार्य बाबा रामदेव जी का आह्वान है।


