![]()
चंडीगढ़ 14.06.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—– स्थानीय सेक्टर 46 स्थित श्री हरिनाम सुमिरन की ओर से आज सेक्टर 46 ऐ और सी विभाजन सड़क किनारे ठंडा मीठा जल और हलवा चना का प्रसाद अटूट वितरित किया गया. उक्त ठंडे मीठे पानी और हलवा सहित चना की छाबील का उद्घाटन शहर के भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद और भारत सरकार के एडवोकेट जनरल सत्यपाल जैन और समिति की अध्यक्षा पूनम कोठारी दास ने किया . सत्यपाल जैन ने स्वयं भी सेवा करते हुए प्यासे और गर्मी से प्यासे राहगीरों को ठंडा मीठा जल वितरित किया. छाबील बाद दोपहर दो बजे तक भी बरतनी जारी रही. छाबील में बच्चों महिलाओं सहित बुजुर्गों ने भी बरता कर सेवा में समर्पित योगदान दिया.

