गौशाला सेवा दल ने विमान यात्रियों के देहावसान पर जताया दुःख दी सांत्वना

Loading

चंडीगढ़ 14 जून 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ के तरफ से गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त के लगभग 250 सभी पुण्य आत्माओं की जान चली गई थी यह पूरी विश्व के लिए एवं भारत देश के लिए बड़ा अत्यंत दुखद की घड़ी थी। इसी के उपरांत आज सभी पुण्य आत्माओं के लिए शांति हवन यज्ञ एवं प्रार्थना गौशाला में की गई। इस श्रद्धांजलि शोक सभा में उपस्थित गौरीशंकर सेवादल के सदस्यों एवं सभी गौभक्त जनों ने एक साथ सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी सावेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की इस दुख की घड़ी में हम सभी शोककुल परिवार के साथ खड़े हैं। यह दुखद हादसा जिसने पूरे देश को हिला दिया था और सभी यात्री भयानक हादसे का शिकार हो गए थे। गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ भारत सरकार से प्रार्थना करता है कि वह सभी मृतक के परिजनों के साथ डटकर रहे और उनके परिवारों के सभी प्रकार की मदद करें यहां सबसे बड़ा मानवीय धर्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603406

+

Visitors