![]()
चंडीगढ़ मुंबई 12.06.2025 आरके विक्रमा शर्मा अरुण कौशिक प्रस्तुति— भारतीय बेटियों की उपलब्धियों का विशेषकर सनातनी हिंदू धर्म की बेटियों का कोई सानी नहीं है. इस मर्तबा भाल ऊंचा उठाया है गुजरात की निशिता राजपूत ने. जी बिल्कुल सही कहा हमने सही सुना आपने. 👏 पिछले दस सालों में 34,500 बच्चियों की फीस के लिए ₹3.8 करोड़ रुपये जुटाने वाली निशित राजपूत को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है. दूसरे मज़हब पंथ मत सम्प्रदाय आदि के लिए भी ये एक उत्कृष्ट प्रदर्शन और उदाहरण बना है. निशिता राजपूत के मुताबिक जीवन उसी का नाम है जो आए किसी दूसरे के काम पर ना बटोरे कोई दाम. अल्फा न्यूज इंडिया और मीडिया जंक्शन और ट्राई सिटी प्रेस क्लब सहित स्वास्थ्य दी हेल्थ मोनिका शर्मा आभा और क्रेजी न्यूज ने निस्वार्थ भाव से मंगलकारी बधाईयाँ और शुभकामनाएं देते हुए उनके परोपकारी पथ गमन को सफल सरल सहज बनाये रखने की ईश्वर से प्रार्थना की.


