![]()
चंडीगढ़ 11.06.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— खाद्य सुरक्षा टीम का निरीक्षण कार्यवाही में 450 किलो पनीर सहित कई नमूने भरकर जांच के लिए भेजे. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने अचानक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मकान नंबर 714/2 और उसके बाहर खड़ी एक पिकअप वैन से लगभग 450 किलोग्राम पनीर बरामद किया गया। इसके साथ ही देसी घी और दही के नमूने भी जब्त किए गए. जिन्हें एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। सिटी ब्यूटीफुल में विभाग की टीम की य़ह कार्यवाही लम्बे समय बाद देखी गयी है.


