नभ में चंदा मामा दिखेगा अद्भुत रंग में रंगा सजा

Loading

चंडीगढ़/मुंबई 11.06.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा अरुण कौशिक प्रस्तुति— आज की रात बेहद विशेष आकर्षक होने वाली है। आज बुधवार 11 जून 2025 की रात को आसमान में स्ट्रॉबेरी मून नये रंग के लिए दिखेगा। इस दौरान सच में एक अलग सुनहरी, गर्म चमक देखने को मिल सकती है। इस साल यह एक मिनी मून यानि माइक्रो मून भी होगा. जो पृथ्वी से थोड़ा अधिक ही दूर होने के कारण सामान्य से थोड़ा सा छोटा और धुंधली आकृति लिए भी दिखाई देगा।अगली बार ऐसा चांद 2043 में ही नजर आएगा. इंटरनैशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का स्ट्रॉबेरी मून बहुत स्पेशल होगा। जो सिर्फ नाम या नये रंग की वजह से नहीं, बल्कि इसके ‘माइक्रो मून’ और ‘मेजर लूनर स्टैंडस्टिल’ की वजह से बेहद विशेष होगा। इसके साथ ही इस साल चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा। जिसके कारण यह सामान्य से छोटा और नीचा भी दिखेगा। यह स्थिति हर 18.6 साल में एक बार ही देखने को आती है। जिसके बाद अब अगली बार ऐसा चांद 2043 में ही नजर आएगा। तो उठाओ नजर आसमान की सम्मत दिखेगा दूल्हे की तरह चंदा मामा सजा सा नए रूप में. Ii

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526545

+

Visitors