![]()
चंडीगढ़ मोहाली रविवार 09.06.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— चंडीगढ़ मोहाली में बाइक चोरों की बढ़ती संख्या और टॉक ट्यून पुलिस की नींद हराम कर दी है। हर दिन कहीं ना कहीं दिल दहला देने वाली वारदात होना सामान्य सी बात हो गई है। मोहाली खरड़ केकत्र में आजकल बाइक चोरों की पौ बारह है। बाइक चोरियों की बढ़ती संख्या ने पुलिस मुस्तैदी पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं। समाचार के साथ सन लगन फोटो में बाइक चोर का फेस साफ दिखाई दे रहा है। यह बाइक चोर पीड़िता मुताबिक दो बाइक चोरी एक ही सोसायटी के मुहल्ले से कर चुका है। यह लड़का चोर अगर किसी को यह दिखे तो कृपया पुलिस और बाइक मालिक को 8360634464 सूचित करें।। साथ ही अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय में मोबाइल नंबर 9872886540 व्हाट्सएप पर भी बाइक चोर को देखते ही सूचित करें या उसे दबोच लें। फिर पुलिस को सूचना दें।।


