जूते चप्पल घिसाई से चंडीगढ़ियों को मिलेगी राहत

Loading

Hindi – Detectedswap_horiz

Hindi

चंडीगढ़ 07 जून 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा —– अब चंडीगढियों को किसी भी प्रधान या नेता के जी हुजूरी करते हुए चक्कर काटने की जरूरत नहीं रही। अपनी नगर निगम से जुड़ी हर समस्या को 24 घण्टे के भीतर खुद हल करवायें। नगर निगम, चंडीगढ़ के अंदर आने वाली समस्याओं में खासकर 1) पानी से सम्बंधित 2) टूटी सड़क 3) टूटी व खराब टाइल को बदलवाने 4) स्ट्रीट लाइट की समस्या 8) पार्क की समस्या 5) सीवरेज ओवरफ्लो व ब्लॉकेज 6) आवारा पशुओं के पकड़वाने की समस्या 7) साफ-सफाई की समस्या 9) पेड़ छटाई के लिए डायल करें और समस्या निवारण होगा आप को करना क्या होगा टोल फ्री नंबर पर काल करनी होगी। यह नंबर बिल्कुल टोल फ्री है। बहुगुणा सुविधा उपलब्ध करवाते उक्त नंबर को 18001802480 डायल करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

601360

+

Visitors