![]()
चंडीगढ़ 05-06-25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—- स्थानीय सेक्टर 27 बी स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में कल तीन दिवसीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कार्यशाला हर्षोल्लास भरे वातावरण में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यशाला में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता डॉ. राजीव कुमार का धन्यवाद का हार्दिक धन्यवाद किया गया। चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारी सौरभ दुग्गल ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला पंजाब की संस्कृति/अनकही कहानियों को कवर करने वाले मंच, कौम टीवी के सहयोग से आयोजित की गई थी। उक्त तीन दिवसीय कार्यशाला में ट्राइसिटी के प्रबुद्ध मीडिया कर्मियों के साथ ही चंडीगढ़ प्रेस क्लब के सदस्य मीडिया कर्मियों ने भी भाग लिया। डॉ राजीव कुमार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब की ओर से सौरभ दुग्गल ने अन्य पदाधिकारी के साथ मिलकर सम्मानित किया। डॉ राजीव दुग्गल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब की सफाई सुंदरता और सिस्टम की बहुत प्रशंसा की।


