नागिन नीरा” वीरांगना को श्रद्धांजलि संगीत नाटक अकादमी की सफल प्रस्तुति

Loading

चंडीगढ़ 04.06.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति—- संगीत नाटक अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित “कहानियों के रंगमंच” श्रृंखला के अंतर्गत मिनी थिएटर टैगोर में 2 जून को देशभक्ति से ओतप्रोत और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला नाटक “नागिन नीरा” का सफल मंचन हुआ। यह नाटक भारत की पहली महिला जासूस “नीरा आर्य” के जीवन पर आधारित था,जिन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व वाली आज़ाद हिन्द फौज में अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया। नाटक के दौरान स्वतंत्रता सेनानी नीरा आर्य के जीवन संघर्ष, अदम्य साहस, निष्ठा और राष्ट्र के प्रति उनके अद्वितीय बलिदान को देखकर सभागार में उपस्थित सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। उनकी वीरता की गाथा ने सबको भीतर तक झकझोर दिया और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। नीरा आर्य ने अपने पति ब्रिटिश जासूस की हत्या कर देश के प्रति अपनी निष्ठा सिद्ध की । नाटक का मूल उद्देश्य नीरा आर्य जैसी गुमनाम वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देना था, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। नीरा आर्य की भूमिका को डॉ. रीटा दत्त के जीवंत अभिनय ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए।नाटक का लेखन एवं नाट्य रूपांतरण व कथा वाचन प्रसिद्ध रेडियो ब्रॉडकास्टर,टीवी होस्ट व मंच संचालक सर्वप्रिय निर्मोही द्वारा किया गया है। नाटक का निर्देशन अनुभवी रंगमंच निर्देशक सुभासिस नियोगी का था । “नाटक में भाग लेने वाले सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं का अत्यंत विश्वसनीय और प्रभावशाली चित्रण किया। हर पात्र मंच पर जीवंत प्रतीत हुआ, जिससे दर्शक पूरी तरह से प्रस्तुति से जुड़ पाए।” प्रमुख पात्र एवं कलाकार:नीरा आर्य – डॉ. रीटा दत्त,जय रंजन – यशस्वी,नेताजी – समयांक,स्काउट – मयंक,पत्रकार – वंश,रानी 1 – भाव्या,रानी 2 – जपजीत,रानी 3 – अनाया,रानी 4 – कृतिका,रानी 5 – आर्या,ब्रिटिश अधिकारी – रितेश, पीयूष,नागरिक – उद्भव, राघव, रीटा, सोनू,स्वप्निल नियोगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526214

+

Visitors