किस्मत और क्रिकेट कभी भी अनचाही करवट ले सकता आरसीबी बनी विजेता

Loading

चंडीगढ़ 4/6/25 हरीश शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—: खेल प्रेमियों खासकर क्रिकेट प्रेमियो आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आखिरकार उस टीम के नाम रहा, जो पिछले 18 सालों से ट्रॉफी के इंतज़ार में थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह RCB की पहली आईपीएल ट्रॉफी है। मैच के दौरान विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए, हालांकि वह बड़ा स्कोर नहीं कर सके। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं और कोहली की पारी के दौरान चिंतित नजर आईं। कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया।टीम कुल मिलाकर 190/9 पर सिमट गई थी। पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। फिल सॉल्ट के शानदार कैच ने पावरप्ले में ही प्रियांश आर्य का विकेट गिरा दिया, जिससे PBKS को बड़ा झटका लगा। अंत में पंजाब की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर भी 6 रन से हार गई। मैच के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला जब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली की रनिंग को ‘खतरनाक हरकत’ बताया और अंपायरों की आलोचना की। वहीं, फाइनल से पहले रवि शास्त्री भी ‘पंजाब किंग्स बैटिंग फर्स्ट’ कहकर ब्रेन फेड का शिकार हुए। मैच से पहले क्रिकेट दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कोहली को भावुक संदेश भेजाः “वो ट्रॉफी लेकर आओ भाई!” वहीं, सट्टा बाजार में भी RCB को ही जीत का प्रबल दावेदार माना गया था। दिलचस्प बात यह रही कि आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए भारत-पाक तनाव के कारण रोका गया था, लेकिन फाइनल से पहले बीसीसीआई ने भारतीय सेना को श्रद्धांजलि दी। RCB की इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट जगत समेत फैंस में भी जश्न का माहौल है। विराट कोहली ने इस जीत के साथ वह सपना पूरा कर लिया, जिसे वह सालों से देख रहे थे RCB को IPL चैंपियन बनाना।ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527062

+

Visitors