एकजुटता से पर्यावरण संरक्षण को करेंगे पुख़्ता

Loading

चंडीगढ़ 03.06.2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा विश्व पर्यावरण दिवस पर बदलाव लाने में एक साथ शामिल होकर एक अच्छे आदर्श नागरिक की भूमिका निभायें। 04 जून को भारतीय पर्यावरण सोसायटी, भारतीय एकता मंच और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति, पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी को भारतीय एकता मंच के फाउंडर कम कन्वीनर नरेंद्र जैतक भी आमंत्रित करते हैं। उक्त जागरूकता रैली की कवरेज के लिए परफेक्ट मीडिया पीआर अल्फा न्यूज़ इंडिया और एआईएमए फाउंडेशन सहित मीडिया जंक्शन व क्रेज़ी न्यूज़ और टीपीसी चैनल के लिए निशुल्क व निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देगा।। स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को एनके झिंगन, सचिव ने बताया कि एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें। इसी के लिए चंडीगढ़ वासियों को प्रेरित और उत्साहित करने के लिए यह जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कल बुधवार 4 जून को समय: 4:00 बजे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, सेक्टर 7, चंडीगढ़ से जागरूकता रैली को रवाना किया जाएगा।इंजीनियर हेम राज सतीजा, उपाध्यक्ष, 9888908331, एन.के. झिंगन सचिव, 9417004937, एम.एस. प्रीति कपानी, संयुक्त सचिव, 9417356446, रविंदर नाथ 9915311161, नरेंद्र जा. 7986454894 से किसी भी प्रकार की जानकारी जागरूकता रैली के मार्फत ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526911

+

Visitors