![]()
चंडीगढ़ 31 05 2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— चंडीगढ़ पुलिस के एक जवान ने खुद को गोली मार कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है यह जवान सेक्टर 43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तैनाती प्रथा उसमें खुद को गोली क्यों मारी इस बात की जांच जारी है पुलिस इसे फिलहाल आत्महत्या के साथ दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है क्या जवान डिप्रेशन में था? यह किसी और अन्य प्रकार के दबाव में नौकरी कर रहा था। यह बिल्कुल जांच का विषय जारी है।


