![]()
चंडीगढ़ पंचकूला 27.05.25.025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा —— श्रीमती सुमन शर्मा पत्नी स्वर्गीय श्री सतपाल शर्मा और उनके ही पुत्र श्री राजीव, निवासी 959, लोअर कुरारी मोहल्ला, पीली कोठी के पास, ब्रैड गेज रेलवे स्टेशन, कालका, जिला पंचकूला, हरियाणा-133302 दिनांक 07-05-2025 को सुबह 8:45 बजे बिना किसी को बताए घर से चले गए हैं। और अभी तक घर वापस नहीं आए हैं। वे दोनों मानसिक रूप से बीमार हैं। आपका इस सूचना की ओर यह प्रयास होना चाहिए कि किसी की जिंदगी का और घर-परिवार का आसरा बना रहेगा। सभी मानवता प्रेमियों से करबद्ध प्रार्थना है इस सूचना की ओर खास ख्याल रखें। बेहतर होगा इसको आप अपने सभी व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर भी पोस्ट करें ताकि अधिक से अधिक लोग जागरुक हों और इस और ध्यान दें।
अगर किसी सज्जन पुरुष को महिला को यह दोनों मां बेटा दिखाई दे या कोई बात सुनने में आए तो तुरंत सूचना उक्त दिए गए मोबाइल फोन नंबरों पर श्री नरेश कुमार डोगरा (देवर) कालका 97290-01250 श्री प्राण नाथ शर्मा (भाई) अंबाला कैंट 094163-78480 श्री नरेश शर्मा (भांजा) मोहाली। 94170-62199 को दी जाए।। इन दोनों की सूचना आप अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय नंबर 987288 6540 पर भी 24x7x365 दे सकते हैं। मां बेटा दोनों ही दिमागी तौर पर थोड़ा असंतुलित है इसलिए कोई भी मां बेटा ऐसी परिस्थिति स्थिति में दिखाई पड़े तो तुरंत सूचना करें ताकि पुष्टि की जा सके।।


