![]()
चंडीगढ़ गाजियाबाद 21.05.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा दिलीप शुक्ला प्रस्तुति—महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने शिष्य अनिल यादव की हिस्ट्री शीट खोलने को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी डॉ आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के लिए विस्तारपूर्वक पत्र लिखा है। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद पुलिस द्वारा षड्यंत्र रचकर अनिल यादव (छोटा नरसिंहानंद के नाम से भी जानते हैं) की हिस्ट्री शीट खोलने को लेकर उचित जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में अनिल यादव पर पंजीकृत सभी मुकदमों का पूरा ब्यौरा देकर बताया है कि अनिल यादव के ऊपर एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। अनिल यादव पर जो भी मुकदमे हैं, उनके आधार पर उनकी हिस्ट्री शीट खुल ही नहीं सकती। गाजियाबाद के पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा ने उनकी हत्या के षड्यंत्र करते हुए पहले तोअनिल यादव की सरकारी सुरक्षा हटाई और उसके बाद उन्हें जबरदस्ती झूठे मुकदमे में जेल भेजा। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने वीडियो में बताया कि असल में तो सारा षड्यंत्र उनकी अपनी हत्या का है, जिसमें इस्लाम के जिहाद अनिल यादव को बाधक मानते हैं। इसीलिए अजय मिश्रा को प्रभाव में लेकर उन्होंने अनिल यादव की बिना किसी आधार के हिस्ट्री शीट खुलवाई ताकि अनिल यादव की हत्या का रास्ता साफ हो सके। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का कहना है कि उनके जीते जी अनिल यादव की हत्या का कोई प्रयास सफल नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के दरबार से न्याय नहीं दिला पाएंगे तो वे फिर जनता की अदालत में 36 बिरादरी की पंचायत बुला कर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।


