![]()
चंडीगढ़ जिरकपुर 19.05.25 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति —– डेरा बस्सी की साढ़े चार दशक पुरानी श्री रामलीला कमेटी (812), द्वारा खरीदी गई दूसरी नई एंबुलैंस आज सोमवार को जनसेवा में समर्पित की गई। डेराबस्सी के एसडीएम अमित गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि झंडी दिखाकर इसका रस्मी उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधान रविंदर वैष्णव लवली की अगुवाई में आयोजित समारोह में एसडीएम के अलावा बतौर विशेष मेहमान मनप्रीत बनी संधू, कृष्णपाल शर्मा व गुरदीप चाहल को सम्मानित किया गया।
एसडीएम अमित गुप्ता ने धर्म के साथ साथ समाज सेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सबसे पुरानी कमेटी की मुक्त कंठ से सराहना की। मनप्रीत बनी संधू ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में सियासत के चलते सबसे पुरानी कमेटी को रामलीला मंच, बस स्टैंड से वंचित कर दिया गया। भाजपा सरकार आई तो पूरे मान–सम्मान के साथ 812 नंबर कमेटी द्वारा तैयार किए मंच इसी कमेटी के हवाले करेंगे। कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि यह पहली सबसे पुरानी कमेटी है जिसमें चुनाव के दौरान कभी वोटिंग की जरुरत नहीं पड़ी। हर चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। भाजपा मंडल प्रधान अमन राणा ने एक और एंबुलैंस सेवा के लिए हरसंभव सहयोग देने का वचन दिया। भाविप के प्रधान बरखाराम, लॉयंस क्लब के प्रधान बलकार सिंह, सर्वहितकारी स्कूल प्रिंसीपल पवन राणा व डीएवी स्कूल प्रिंसीपल प्रीतम दास ने भी एंबुलैंस सेवा शुरु करने पर कमेटी की सराहना की। कैशियर उपेश बांसल ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि रामलीला कमेटी बीते 15 सालों से अपने खर्च पर मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलैंस चला रही है। इलाके के समाजसेवी लोगों के सहयोग से करीब दस लाख रुपए की कीमत में एंबुलैंस खरीदी है। इसेआधुनिक मेडिकल उपकरण व फोल्डिंग स्ट्रैचर से लैस किया गया है। इस मौके सीनयर उपप्रधान बलबीर मग्गो, चेयरमैन मनोज राजपूत, महासचिव दिनेश वैष्णव, डायरेक्टर संजीव थम्मन, सरस्पत पवन धीमान, उपप्रधान सुशील धीमान, संयुक्त सचिव सतपाल अत्री,मुकेश मग्गो, योगेश व सतपाल अत्री भी मौजूद थे। श्री रामलीला कमेटी समय-समय पर समाज के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के मेडिकल चेकअप कैंप जर्नल मेडिसिन कैंप नेत्र रोग जांच शिविर और समाज के गरीब तबके की बेटियों के लिए विविध कल्याणकारी जीवन उत्थान कार्य संयुक्त रूप से करते रहते हैं।।


