![]()
चंडीगढ़ 2 मई 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत —- चंडीगढ़ पुलिस में आजकल शांति और इत्मीनान का महौल बना हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस के शीर्ष अधिकारी राजकुमार सिंह आईपीएस अपने अलग ही तरहके वर्किंग स्टाइल के कारण सबके दिलों पर राज रहे हैं। आईपीएस मनजीत एसपी हेडक्वार्टर ने आज फिर कई महिला-पुरुष इंस्पेक्टर्स को यहां से वहां नई जिम्मेदारियां के साथ ट्रांसफर क्रिया है। नयी जिम्मेदारी पाने वाली लेडी इंस्पेक्टर में इंस्पेक्टर उषा रानी को पुलिस स्टेशन आई टी पार्क और इंस्पेक्टर इरम रिजवी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का और इंस्पेक्टर सरिता राय को पुलिस स्टेशन सेक्टर 19 का थाना प्रभारी लगाया गया है। वही इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सिक्योरिटी एंड ट्रेफिक और रोहिताश कुमार यादव इंस्पेक्टर आरपी कोर्स सिक्योरिटी एंड ट्रेफिक और इंस्पेक्टर सतनाम सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन का थाना पभारी और जुलदान सिंह इंस्पेक्टर को आईसी सी आर यू की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है।


