![]()

मोहाली 1 मई 2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— स्थानीय निझर चौक खरड़ में गरीब जरूरतमंद बच्चों को कुछ कापी किताबें पेंसिल बांटी गईं। यह भलाई का काम भारतीय एकता मंच के कन्वीनर कम अध्यक्ष नरेंद्र जैतक, जनरल सेक्रेटरी कम को कन्वीनर पुनीत महाजन, प्रधान सुनीता ठाकुर ,राकेश खुराना, डॉ नीरू शर्मा,भाग सिंह चौहान और कमेटी के और अन्य सदस्य भी शामिल थे। यह सब गरीब बच्चे सोनिया, रामू ,कला, राघव, मारिया, पीहु, नवीन सहित बारह बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई। भारतीय एकता मंच काफी समाज सेवा का काम कर रही हैं

