![]()

पंचकूला/खटीमा 01-05-2025 आर विक्रमा शर्मा/अश्वनी शर्मा+हरीश शर्मा — देवभूमि उत्तराखंड के खटीमा के नदन्ना पुल के अंडरपास में मिली एक युवती की सर कटी लाश एक जघन्य दिल दहलाने वाले अपराध की पोल खोल सकती है। छह दिनों से लापता रही युवती की शिनाख्त उसके बड़े भाई द्वारा की गई। जबकि उसकी गुमशुदगी की रपट उसकी छोटी बहन ने हरियाणा में गुरुग्राम में दर्ज कराई थी। उक्त मृतका के लिव-इन रिलेशनशिप में होने की जानकारी सामने आई है। हरियाणा से उत्तराखंड आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड और हरियाणा की पुलिस एक साथ मिलकर इस सर कटी लाश की बैकग्राउंड में क्राइम के हर एंगल पर जांच करेगी। फिलहाल तो लिव इन रिलेशन का मामला और इसमें आगे चलकर अपहरण या गुमराह करके उत्तराखंड लाकर मर्डर किया गया हो या मर्डर कहीं और करने के बाद लाश को यहां फैंका गया होगा। पुलिस बहुत गहनता से हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है। और जल्दी ही अपराधियों तक पुलिस के लंबे हाथ पहुंचेंगे। अल्फा न्यूज़ इंडिया की पब्लिक से पुरजोर अपील है कि उक्त मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड और हरियाणा की पुलिस को सूचित किया जाए। ताकि दर्दनाक ढंग से हरियाणा से लापता और लाइव इन रिलेशन में रहने वाली युवती का कत्ल करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया जाए। और कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाए।।

