पंजाब में श्रमिक दिवस पर अवकाश घोषित

Loading

चंडीगढ़: 29.04.2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति — सूबा पंजाब में एक और आधिकारिक छुट्टी की घोषणा की गई है. सरकार ने श्रमिक दिवस के मद्देनजर इस दिन राजपत्रित अवकाश की घोषणा की है.श्रमिक दिवस को पंजाब भर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस अप्रैल महीने में 7 राजपत्रित छुट्टियां रही हैं। जबकि आने वाले अगले मई महीने में सिर्फ दो राजपत्रित छुट्टियां हैं।पहली छुट्टी गुरुवार पहली मई को होगी ।जबकि दूसरा अवकाश 30 मई को सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी का बलिदानी दिवस को सरकार ने अवकाश पर घोषणा की है। अगर इंजॉय की बात करें तो 2 मई की अपनी आकस्मिक अवकाश यानी कैजुअल लीव लेकर चार दिन तक छुट्टी बन जाएगी। इसी तरह 30 मई को शुक्रवार की छुट्टी घोषित की है। आगे शनिवार इतवार की छुट्टी है तीन छुट्टी इंजॉय कर सकते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526946

+

Visitors