![]()
चंडीगढ़ गाजियाबाद 27-4-25 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति—-*मैं एक कश्मीरी हूं मुझे पहलगाम तक जाते हुए दस चेक पोस्ट पर रोका जाता है ,, फिर इतनी सुरक्षा के बीच जहां मै अपने खाने पीने की चीज नहीं ले सकता वो बंदूक लेकर कैसे घुसे ,,**सवाल तो जायज़ है*,। सवाल कड़वाहटें लिए सच है। आखिर खुफिया एजेंसी वहां क्या कर रही हैं यह किन लोगोंके घरों मे पनाह लेते हैं। लोगोंके घर पर भी जांच करके बुलडोजर चलना चाहिए। इंडियन मुसलमान के दिल में हिंदुस्तान बसता है उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में भी दोगले हिंदू काफिर बसते हैं तो फिर असंभव कुछ भी नहीं है। सभी सदेह मेरे सवालोंका जवाब यही है इसी कारण आधार इसकोही बना कर कार्यवाई होनी चाहिए।

