
चंडीगढ़ 14 अप्रैल 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— देश भर में गर्मी का सितम धीरे-धीरे लोगों को परेशान करने लगा है। देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी का सामना करना होगा. 15 अप्रैल से राजस्थान और गुजरात में हीटवेव का नया दौर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में लोग चिंतित हैं कि जब अप्रैल में गर्मी पसीने छुड़ा रही है तो मई और जून में क्या होगा. उधर, मौसम विभाग का दावा है कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान हीटवेव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा।उत्तर-पश्चिम भारत में अगले छह दिनों में तापमान धीरे-धीरे 4-6 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं, मध्य भारत में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी। कई क्षेत्रों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम राजस्थान में 14 और 15 अप्रैल को लू चलने की संभावना है। 16-18 अप्रैल के दौरान कुछ जगहों पर गंभीर लू चल सकती है। 13 अप्रैल को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है। गुजरात में 15-17 अप्रैल के दौरान, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16-18 अप्रैल के दौरान लू चल सकती है। पूर्वी राजस्थान में 18 अप्रैल को कुछ जगहों पर गंभीर लू चलने की संभावना है।15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है.अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और इससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है. साभार।।।