चंडीगढ़/कुल्लू– 13 अप्रैल 225 आर विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति—–
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 पर बड़ा हादसा (Kullu Bridge) में लुहरी-सैंज मार्ग पर मैंगलोर के नजदीक वाला एक पुल अचानक टूट गया. उस समय पुल पर से एक सीमेंट से भरा ट्रक गुजर रहा था. उक्त हादसे में एक आदमी को चोट आई है. वहीं हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है. ये शनिवार तड़के 3.30 बजे के करीब हुआ.
मैंगलोर पुल कुल्लू जिले के बंजार तहसील और मंडी जिले के बलि चौकी को जोड़ता है. लेकिन शुक्रवार शनिवार की रात ये टूट गया. यह मैंगलोर पुल साल 1970 में बनाया था. काफी पुराना होने की कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी. इस सड़क हादसे की चलते कुल्लू से बंजार और आनी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बन्द हो गया है. क्षेत्रीय जनता को आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है.
अल्फा न्यूज़ इंडिया का हिमाचल में काबिज कांग्रेसी सुखविंदर सिंह सुखू-मुख्यमंत्री सरकार से सीधा सवाल है कि इतना जर्जर हो चुका पुल सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की निगाह से कैसे दूर रहा और स्थानीय जनता ने समाजसेवी संस्थाओं ने भी इसकी और क्यों नहीं ध्यान दिया गनीमत यह रहा की हादसे के वक्त पल पर से ज्यादा आवाज आई नहीं थी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था सरकार को समय रहते प्रदेश के सभी पुराने और जर्जर हो चुके फूलों की ओर विशेष ध्यान देकर या तो उनकी मुकम्मल मुरम्मत करवाई जाए या फिर नए फूलों की सारी निर्माण करवाया जाए ताकि कोई भी भविष्य में जान माल का हादसा ना हो सके।।
