3 total views , 1 views today
चंडीगढ़ः 13 अप्रैल 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— सेक्टर-32 स्थित अस्पताल परिसर में बीते 46 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सीवरेज कर्मचारियों का शनिवार को अनशन समाप्त हो गया। कर्मचारियों को जूस पिलाकर हड़ताल खुलवाई गई। प्रशासन की ओर से उन्हें उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। सीवरेज कर्मचारी यूनियन लंबे समय से वेतन न मिलने और अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलनरत थी। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीते चार महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे उनके सामने रोज़मर्रा की ज़िंदगी चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों के स्कूल में दाखिले, किताबों की खरीद और घर खर्च तक के लिए उन्हें उधार लेना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन से साफ तौर पर मांग की कि सबसे पहले सीवरेज और सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर दी जाए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन अपना आश्वासन कब तक पूरा करता है और कर्मचारियों को कब उनका बकाया वेतन मिल पाता है।