चंडीगढ़ 10.04.25 आरके विक्रमा शर्मा बीरबल शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति —– जीरकपुर बायपास को मंजूरी मिलने पर अब पटियाला से पंचकूला जाना आसान हो जाएगा।जीरकपुर बायपास को मंजूरी केंद्र सरकार की तरफ से मिली। उक्त मंजूरी मिली के मुताबिक कुल19.2 किलोमीटर लंबा यह बाईपास होगा और सिक्स लाइन बायपास जो कि पटियाला को पंचकुला के साथ जोड़ेगा। उक्त बायपास 1878 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
