
चंडीगढ़ 07.04.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा —-हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ द्वारा किया बिक्रमि सम्बत हिन्दू नववर्ष कैलण्डर का विमोचन ।आज हिमाचल महासभा रजी चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बालक नाथ मन्दिर के प्रांगण में हिन्दू नववर्ष बिक्रमी सम्बत का बिधिबत विमोचन किया।इस ख़ास मौक़े पर वरिष्ठ भाजपा सदस्य संजय टण्डन ने बतौर मुख्य अतिथि व सांसद मनीष तिवारी ने अति विशिष्ट अतिथि व संजीव चड्ढा अध्यक्ष व्यापार मण्डल,चण्डीगढ़ ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम की कामयाबी के लिए सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर कमेटी सैक्टर 29 द्वारा हर सम्भव भरपूर सहयोग किया गया।श्री हरी ओम सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल धनास, चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचली धुनों पर बाबा मोर सवारी और मेले जाणा कालका दे,दो पँख मैनू वी दे दे मोरा,,, सरीखे अनेकों भेंटों का गुणगान कर सारे माहौल को प्रभु रंग में रंग भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने विशेष रूप से तैयार हिमाचली ज़ायक़ा हिमाचली धाम का लुत्फ़ उठाया। बहुत बढ़िया आयोजित कार्यक्रम के लिए मन्दिर अध्यक्ष सैक्टर 29 विनोद कुमार चड्ढा ने हिमाचल महासभा की खुले दिल से बहुत प्रशंसा की। और भविष्य में किसी भी हिमाचल महासभा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को करवाने के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।अंत में अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति ने सभी सदस्यों व सहयोगी दलों का कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए मन की अनंत गहराईयों से धन्यवाद दिया ।