चंडीगढ़ रविवार 06 अप्रैल 2025- आरके विक्रमा शर्मा+ अनिल शारदा /रक्षत शर्मा+ पंकज राजपूत प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर 11 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज भोग रामायण अखंड पाठ प्रातः 10:00 बजे और तत्पश्चात छात्र शुक्ला नवरात्रि मां का भजन कीर्तन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पूर्ण होगा। श्री राधेश्याम जी द्वारा 51 कन्याओं का पूजन दोपहर 12:15 बजे और फिर अटूट विशाल भंडारा दोपहर 12:30 बजे से मां दुर्गा जी की आशीर्वाद तक सम्पन्न होगा।
सभी सनातनी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले अपने परिवार और मित्रों सहित पधार कर भगवान श्री रामचन्द्र जी और नवरात्रि मां का आशीर्वाद प्राप्त करें । सारे धार्मिक अनुष्ठान और भंडारा की न्यूज कवरेज अल्फा न्यूज़ इंडिया द्वारा करके प्रभु श्रीराम जी के पावन श्रीचरणों में नतमस्तक हो वंदन किया जाएगा।
