सरदार पटेल जी का देहावसान और नेहरू की मक्कारी हुई जग-जाहिर

Loading

चंडीगढ़ मुंबई जैसलमेर गाजियाबाद 04.04.2025 रक्षत शर्मा अरुण कौशिक चंद्रभान सोलंकी दिलीप शुक्ला प्रस्तुति—-भारत सरकार का तत्कालीन गृहमंत्री लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल जी की जब मृत्यु हुई, तो एक घंटे बाद तत्कालीन-प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक घोषणा की। उक्त घोषणा के तुरन्त बाद उसी दिन एक आदेश जारी किया गया. उस आदेश के दो बिन्दु थे। पहला यह था कि सरदार पटेल को दी गयी सरकारी वाहन “कार” को उसी वक्त वापिस लिया जाय. और दूसरा बिन्दु था कि गृह मंत्रालय के वे सचिव/अधिकारी जो सरदार-पटेल के अन्तिम संस्कार में बम्बई जाना चाहते हैं. वो अपने खर्चे पर जायें। लेकिन तत्कालीन गृह सचिव वी. पी मेनन ने प्रधानमंत्री नेहरु के इस पत्र का जिक्र ही अपनी अकस्मात बुलाई बैठक में नहीं किया. और सभी अधिकारियों को बिना बताये, अपने खर्चे पर बम्बई भेज दिया। उसके बाद नेहरु ने कैबिनेट की तरफ से तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेन्द्र प्रसाद को सलाह भेजवाया कि वे सरदार-पटेल के अंतिम-संस्कार में भाग न लें। लेकिन राजेंद्र-प्रसाद ने कैबिनेट की सलाह को दरकिनार करते हुए अंतिम-संस्कार में जाने का निर्णय लिया। लेकिन जब यह बात नेहरु को पता चली तो उन्होंने वहां पर सी. राजगोपालाचारी को भी भेज दिया और सरकारी स्मारक पत्र पढ़ने के लिये राष्ट्रपति के बजाय उनको पत्र सौंप दिया। इसके बाद कांग्रेस के अन्दर यह मांग उठी कि इतने बङे नेता की याद में सरकार को कुछ करना चाहिए. और उनका ‘स्मारक’ बनना चाहिए. तो नेहरु ने पहले तो विरोध किया. फिर बाद में कुछ करने की हामी भरी। कुछ दिनों बाद नेहरु ने कहा कि सरदार-पटेल किसानों के नेता थे. इसलिये सरदार-पटेल जैसे महान और दिग्गज नेता के नाम पर हम गावों में कुआँ खोदेंगे। यह योजना कब शुरु हुई और कब बन्द हो गयी. किसी को पता भी नहीं चल पाया। उसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में नेहरु के खिलाफ सरदार-पटेल के नाम को रखने वाले पुराने और दिग्गज कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम दास टंडन को पार्टी से बाहर कर दिया। ये सब बातेँ बरबस ही याद दिलानी पङती हैं, जब इन कांग्रेसियों को सरदार-पटेल जी का नाम जपते देखती हूँ …… ये “कांग्रेस ईस्ट इंडिया कंपनी” जो हिन्दू के साथ हिंदी और हिन्दू-संस्कृति को समाप्त करने का काम 70 वर्षों से गुपचुप तरीके से कर रही है. और हम हिन्दू 70 सालो से सिर्फ चुपचाप देख रहे हैं। साभार जय हिन्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526859

+

Visitors