प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र

Loading

मुम्बई नई दिल्ली जेसलमेर 03/04/2025 (अरुण कौशिक, सुमन वेदवान चंद्रभान सोलंकी प्रस्तुति) — पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के आह्वान पर नई दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजिय एक दिवसीय महा धरने में बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले पत्रकारों के लिये सुरक्षा कानून लाने का जो वादा किया था उसे जल्द पूरा करें। उक्त जानकारी देते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि आज नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय महाधरना को बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय सहित देश भर से आए वरिष्ठ पत्रकारों व बीएसपीएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।इस महाधरने में देशभर के पत्रकारों की आवाज बन कर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष व बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इन्दु बंसल सरकार पर गरजी और विभिन्न महत्वपूर्ण 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया।डॉ बंसल ने बताया कि इन प्रमुख मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना ,स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाए,रेलवे कंसेशन सेवाएं पुनः बहाल करना,अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल शुल्क से मुक्त किये जाने सम्बन्धी मांग, पत्रकार आवास योजना पूरे देश में समान रूप से लागू की जाए,पत्रकार हत्या के मामलों की फास्ट ट्रैक जांच – इन मामलों में विशेष अदालतों द्वारा ट्रायल की व्यवस्था करने की मांग रखी गई। पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए समिति बनाई जाए, यूट्यूबर्स और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग – अलग नई नीति बनाई जाने, मध्यम व छोटे अखबारों के विकास के लिए उन्हें जीएसटी से छूट दिये जाने,डीएवीपी और आईपीआरडी में पत्रकार संघ के प्रतिनिधित्व को अनिवार्य करने की मांग रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

260790

+

Visitors