पंचकूला 03/04/2025- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर 21, सिविल डिस्पेंसरी में एनीमिया मुक्त शिविर आयोजित किया गया। इस मार्फत अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को समाजसेवी हरीश शर्मा ने बताया कि “एनीमिया मुक्त हरियाणा” शिविर सेक्टर 21, पंचकूला के सिविल डिस्पेंसरी में आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार यह एनीमिया मुक्त शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सेक्टर 21 डिस्पेंसरी की प्रभारी डॉ. शकुंतला, तकनीकी अधिकारी चंदलेश कुमार और तमन्ना ने 480 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की और उन्हें आयरन की गोलियाँ वितरित कीं।
